झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लोगों में राहत

झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वक्त के साथ कोरोना का कहर पूरे राज्य में बढ़ रहा है. ऐसे में गिरिडीह जिले के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. सोमवार को 6 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona update of giridih
Corona update of giridih

By

Published : Aug 3, 2020, 5:05 PM IST

गिरिडीह: बेंगाबादवासियों के लिए सोमवार को एक राहत भरी खबर आई है. 31 जुलाई को बेंगाबाद थाना के 7 पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन लोगों का दोबारा कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद दो पुलिसकर्मी समेत चार अन्य लोग नेगेटिव हो गए हैं. सोमवार को कुल 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

इसे भी पढ़ें-चाईबासा: महिलाओं ने पुलिसकर्मी भाईयों की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

बेंगाबाद प्रखंड में बीते दिन 7 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भय का माहौल बना हुआ था. थाना में पदस्थापित 7 पुलिसकर्मियों और बाजार के 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने बाद बेंगाबाद थाना को सील कर दिया गया था. वहीं, बेंगाबाद बाजार को बंद करवा दिया गया था, लेकिन सोमवार को सभी संक्रमितों की दोबारा की गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी छह लोगों को गिरिडीह स्थित कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी के परिजनों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details