गिरिडीह:पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इस बार एक पुत्र ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर 50 पौधा लगवाए हैं. यह पौधरोपण कार्यक्रम गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद की मौजूदगी में किया गया.
पुण्यतिथि पर पौधरोपण
जिले के कोयलांचल क्षेत्र में रहने वाले एक पुत्र ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर पर्यावरण बचाने की पहल की है. पुत्र ने पिता के पुण्यतिथि पर सागवान के 50 पौधे लगवाए. यह कार्यक्रम सदर प्रखंड के महुआटांड कब्रिस्तान में आयोजित किया गया. गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद और जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान की मौजूदगी में किया गया. बताया गया कि कोलीमारण निवासी सफदर कुद्दुसी का निधन बीते वर्ष हो गया था. उनकी पुण्यतिथि पर पुत्र मो. शमशीर आलम ने पर्यावरण बचाने के लिए कदम उठाया और कब्रिस्तान में पौधा लगाने की ठानी. इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महरूम सफदर कुद्दुसी समाजसेवी थे. वे हमेशा ही लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहते थे.