गिरिडीह: जिले में जोड़ापहाड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार एक बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए सीधे पेड़ से टकरा गई. घटना में कार में सवार दोनों युवक और बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मीडियाकर्मियों और पुलिस ने सदर अस्पताल भेजवाया, लेकिन उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मृतकों में बाइक पर सवार पीरटांड़ प्रखंड के कमलासिंघा निवासी बेनीलाल हांसदा ( 25 वर्ष), सोमरा टुडू और पतिया टुडू शामिल है. वहीं कार में सवार बिशनपुर निवासी मो. असलम ( 19), डांडियाडीह मो शहीद अंसारी (24) शामिल हैं.
पिता और पुत्र ने तोड़ा दम
घटना में मरे पीरटांड़ के बेनीलाल और सोमरा पड़ोसी हैं. जबकि पतिया सोमरा के पिता है. इसे लेकर मौके पर मौजूद पन्नालाल टुडू ने बताया कि नायक टुडू नामक एक किशोर बीमार था. इसी बीमार का इलाज करवाने वह नायक के बड़े भाई बलराम टुडू के अलावा बेनीलाल, सोमरा और पतिया के साथ अलग-अलग बाइक से गिरिडीह एक डॉक्टर के पास गया था. जहां पर इलाज करवाने के बाद सभी छह लोग अलग-अलग बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. एक बाइक पर बेनीलाल, सोमरा और सोमरा के पिता साथ थे, तो दूसरी बाइक पर वह मरीज को लेकर बलराम के साथ था. इस बीच जोड़ापहाड़ी क्रॉस करते ही सामने से तेज रफ्तार में स्विफ्ट कार आई और बायीं ओर चल रहे बेनीलाल की बाइक को धक्का मार दिया, जिससे यह दर्दनाक हदसा हो गया.
इसे भी पढे़ं:-गिरिडीह: नहीं थम रहा ट्रकों पर यात्रा करने का सिलसिला, हर रोज सफर कर रहे हैं हजारों मजदूर
एसडीएम ने शव को भेजवाया अस्पताल
मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, सीओ रवींद्र कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया.