गिरिडीह: बल्क मैसेज भेजने वाली कंपनियों के साथ सांठगांठ कर हजारों लोगों को एक ही साथ फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी अमित रेणु के निर्देश पर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के पास छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को डीएसपी संदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बल्क मैसेज भेजने वाली कंपनियों से मिलीभगत कर एक बार में हजारों लोगों को लुभावना मैसेज भेजते थे. जो लोग मैसेज क्लिक करते थे वह इनके झांसे में फंस जाते थे. ऐसे लोगों के अकाउंट से पैसे कट जाते थे. इसके अलावा खुद को बैंक अधिकारी बताकर भी ठगी करते थे. साइबर अपराध से जुटाए पैसे को बिजली बिल रिचार्ज करने में इस्तेमाल करते थे. डीएसपी ने बताया कि अपराधी जो मैसेज भेजते थे उसमें मुख्यतः बैंक से जुड़ी जानकारी होती थी. उसमें यह लिखा होता था आपका केवाईसी एक्सपायर कर गया है और कस्टमर केयर को कॉल करें.