झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CSP लूटकांड का खुलासाः झारखंड-बिहार के अपराधियों ने की थी लूटपाट, 5 गिरफ्तार - गिरिडीह में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट

बिहार और गिरिडीह के अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से बाइक, कैश, देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई चीजें बरामद की गई है.

5 criminals arrested for robbery in csp in giridih
पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2021, 8:14 PM IST

गिरिडीहः भारतीय स्टेट बैंक पचंबा के सामने स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर हुए 20 हजार रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पांच दिनों के अंदर पुलिस ने ना सिर्फ मामले का खुलासा किया बल्कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बिहार और गिरिडीह के पांच अपराधियों को भी धर दबोचा है. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, 2 हजार 950 रुपये नकद और दो बाइक बरामद की गई है. एसपी अमित रेणू ने मामले की जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी अमित रेणू

ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना
एसपी ने बताया कि 8 जनवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में लूट हुई थी. इस संबंध में देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद निवासी मो सोहेल अख्तर की शिकायत पर पचंबा थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के दौरान 11 जनवरी को गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में परसाटांड़ और सैलया स्टेशन रोड में लगातार घूम रहे हैं. सूचना पर एक टीम गठित कर रेलवे ओवरब्रिज पचंबा के पास चेकिंग के लिए भेजी गई. जहां चेकिंग के दौरान तीन अपराधी पकड़े लिए गए. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर अन्य दो अपराधी भी गिरफ्तार किए गए.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: पतरातू डैम से मिले शव की हुई पहचान, मेडिकल की छात्रा थी युवती


रेकी कर देते हैं घटना को अंजाम
गिरफ्तार अपराधी बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र, पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर रैकी कर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिला के पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी आयुष कुमार फंगेडिया, बिहार के नालंदा जिले के नुरसराय थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी विभाष पासवान उर्फ मृंगेद्र पासवान, गांडेय थाना क्षेत्र के महजोरी गांव निवासी मो. जाबीर उर्फ मोदी, पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ के मुकेश साव उर्फ चुलबुल और पचंबा थाना क्षेत्र के शांति नगर पचंबा के पिंकू पांडेय शामिल हैं.

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास
पकड़े गए लोगों पर टुुंडी थाना, पचंबा थाना और बेंगाबाद थाना में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा बोकारो जिले में रामसेवक सिंह के घर डकैती और वर्ष 2009 में पचंबा में डॉ दीपक बगेड़िया के घर हुई डकैती की वारदात में भी गिरफ्तार अपराधी शामिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details