गिरिडीहः भारतीय स्टेट बैंक पचंबा के सामने स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर हुए 20 हजार रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पांच दिनों के अंदर पुलिस ने ना सिर्फ मामले का खुलासा किया बल्कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बिहार और गिरिडीह के पांच अपराधियों को भी धर दबोचा है. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, 2 हजार 950 रुपये नकद और दो बाइक बरामद की गई है. एसपी अमित रेणू ने मामले की जानकारी दी.
ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना
एसपी ने बताया कि 8 जनवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में लूट हुई थी. इस संबंध में देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद निवासी मो सोहेल अख्तर की शिकायत पर पचंबा थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के दौरान 11 जनवरी को गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में परसाटांड़ और सैलया स्टेशन रोड में लगातार घूम रहे हैं. सूचना पर एक टीम गठित कर रेलवे ओवरब्रिज पचंबा के पास चेकिंग के लिए भेजी गई. जहां चेकिंग के दौरान तीन अपराधी पकड़े लिए गए. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर अन्य दो अपराधी भी गिरफ्तार किए गए.