गिरिडीह: बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी अभियान के दौरान अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे आठ बाइक को जब्त किया है. बाइकों पर लदे कुल 160 बोरी अवैध कोयला (Illegal Coal) को भी बरामद किया. वहीं मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई जीटी रोड औंरा मोड़ में की गई. गिरफ्तार सभी लोग बोकारो जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी नारायणपुर थाना क्षेत्र से बाइक पर कोयला लादकर ग्रामीण रोड होकर बगोदर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने औंरा मोड़ के पास यह कार्रवाई की.
गिरिडीह में अवैध कोयला की तस्करी के खिलाफ छापेमारी, चार गिरफ्तार - गिरिडीह में अवैध कोयला
गिरिडीह में पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे आठ बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. सभी लोग बोकारो जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें-पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र से बाइक पर कोयला लादकर लाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुअनि ओम प्रकाश दलबल के साथ औंरा मोड पहुंचे. इसी दौरान कोयला लदे आठ बाइक को आते देखा गया. पुलिस की ओर से बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया गया, पर सभी बाइक छोड़कर भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों में गोपाल रविदास, सुरेंद्र कुमार महतो, भुनेश्वर सिंह और हुलास महतो शामिल है.