बगोदर, गिरिडीह: बगोदर सीएचसी में आउटसोर्सिंग के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को छः महीने से मानदेय नहीं मिला है. इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में नाराजगी है. मानदेय से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि भूखे रहकर वे कैसे काम करेंगे. मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आवेदन के जरिए सीएस से सीएम जनसंवाद तक में शिकायत करते हुए बकाया मानदेय का भुगतान का गुहार लगाया जा चुके हैं, लेकिन अबतक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है.
गिरिडीहः 32 स्वास्थ्य कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला है मानदेय, भूखे पेट कैसे करेंगे काम ? - 32 health workers have not received salary
बगोदर सीएचसी में आउटसोर्सिंग के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को छः महीने से मानदेय नहीं है. इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में नाराजगी है. मानदेय से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि भूखे रहकर वे कैसे काम करेंगे.
मानदेय से वंचित स्वास्थ कर्मचारियों ने बताया कि अक्तूबर 2019 से बगोदर, सरिया और अटका में आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले लगभग 32 स्वास्थ्य कर्मचारियों काजानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच मानदेय बकाया है.
ये भी पढ़ें-जानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच
सात महीने का मानदेय लेकर फरार
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि इससे पूहले अन्नपूर्णा युटिलिटी सर्विस कंपनी के अंदर सभी कार्य करते थे, लेकिन उक्त कंपनी 10 कर्मचारियों का सात महीने का मानदेय लेकर फरार हो गया है. इस बात की भी शिकायत तत्कालीन डीसी और सीएस से की जा चुकी है. इस पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.