झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पहुंचा पति-पत्नी और पुत्री का शव, राजस्थान के जोधपुर में हुई थी मौत

रविवार को राजस्थान के जोधपुर में जहरीला पदार्थ खाने से गिरिडीह के आरागारो गांव तीन लोगों की मौत हुई थी. सोमवार की शाम को तीनों का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में मातम पसर गया.

3 people of giridih died in jodhpur rajasthan
गांव में मातम

By

Published : Dec 30, 2020, 12:24 AM IST

जमुआ,गिरिडीहः जिला में जमुआ थाना अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के आरागारो गांव निवासी 28 वर्षीय मुकेश मरांडी, मुकेश की पत्नी 26 वर्षीय खुशबू मुर्मू और दो वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी का शव सोमवार को जोधपुर से उनके गांव पहुंचा. शव गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया. तीनों के शव को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. देर शाम को तीनों लाशों को आदिवासी परंपरा के तहत अंतिम संस्कार ओझाडीह और ओरतका श्मशान घाट पर किया गया.

क्या है पूरा मामला
मृतक मजदूर के पिता लोगन मरांडी ने बताया कि मेरा पुत्र मुकेश मरांडी दो वर्ष पूर्व ही अलग हो गया था. बाद में गांव और आदिवासी समाज के लोगों के कहने पर मुकेश मरांडी मेरे साथ रहने लगा. उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले मुकेश अपने परिवार के साथ ससुराल चला गया. वहीं से फोन के माध्यम से जोधपुर जाने की बात कही. जोधपुर पहुंचने के बाद फोन किया और बताया कि उसने राजस्थान के जोधपुर जिला वासनी हरिसिंह क्षेत्र में संचालित नागाणा राय मिनरल्स में काम पकड़ लिया है. पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरा पुत्र परिवार के साथ लॉकडाउन में घर आया था, मगर कंपनी की कर्मियों ने उसे दोबारा बुला लिया. घटना के बारे में उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को उन्हें जानकारी मिली की मुकेश, उसकी पत्नी और बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी है.

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

भाई मुखिया मरांडी जोधपुर पहुंचकर शव के साथ गिरिडीह आया. उन्होंने बताया कि. घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे की है. जब उसका भाई काम पर नहीं पहुंचा तो शक के आधार पर कमरे की दीवार तोड़ कर देखा गया. जहां वो लोग मृत पाए गए सभी के मुंह से झाग निकल रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जहरीला पदार्थ के सेवन से तीनों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल


सड़क दुर्घटना में एक की मौत
दूसरी घटना में हीरोडीह थाना इलाके के जमखोखरो में हुए सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गयी. मृतक अनिल दास का पुत्र निरंजन दास था. निरंजन की मौत सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से हुई. वहीं इसी ट्रक ने एक मां और उसकी बेटी को भी धक्का मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक हीरोडीह थाना पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details