झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सीएसपी संचालक से लूट की वारदात का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - सीएसपी संचालक से लूट का पर्दाफाश

गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी संचालक से हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को धर दबोचा है. साथ ही उनसे लूट का माल बरामद किया है.

लूट की वारदात का खुलासा
लूट की वारदात का खुलासा

By

Published : Jun 12, 2020, 8:00 AM IST

गांडेय, गिरिडीहःगांडेय थाना क्षेत्र से बीते दिनों सीएसपी संचालक से हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने बताया कि लूटकांड का मास्टरमाइंड पीड़ित के गांव का रहने वाला ही है.

लूट की वारदात का खुलासा.

उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे हुए रुपए, मोटरसाइकिल की चाबी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया गया है.

तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अहलियापुर थाना क्षेत्र का सलैया निवासी राफाउल अंसारी और मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसमी निवासी अफरोज अंसारी व शरीफ अंसारी शामिल है.

उन्होंने बताया कि राफाउल अंसारी ने ही लूट की वारदात की पटकथा लिखी थी जिसके बाद उक्त लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए 20 हजार रुपयों में से दो हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल की चाबी एवं घटना के दौरान बातचीत में प्रयुक्त मोबाइल सेट बरामद किया है. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

12 मई को मामला दर्ज हुआ था

बता दें कि 12 मई को अहलियापुर थाना क्षेत्र के सलैया बांकी कला निवासी फुरकान अंसारी ने गांडेय थाना में आवेदन देकर लूट की घटना से सम्बंधित आवेदन दिया था.

सीएसपी संचालक वादी फुरकान अंसारी ने अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक से पैसा निकालकर जाने के क्रम में हथियार की नोक पर तिलोबोना जंगल के समीप पैसे एवं मोबाइल लूट लेने की शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद गांडेय थाना में मामला दर्ज करते हुए केस का अनुसंधान शुरू किया गया था. पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप कुमार के नेतृत्व में गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास एवं अहलियापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के साथ मिलकर टीम गठन कर मामले की छानबीन करते हुए छापेमारी की गई और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details