गिरिडीह:गावां प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव के बीच संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. इस बात की है कि गावां में होम क्वॉरेंटान में रह रहे संक्रमित भी बिना किसी दवा के सेवन के ठीक हुए हैं. दरअसल गावां प्रखंड में 30 जुलाई को 54 लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था.
गिरिडीह: उचित खान-पान से ही स्वस्थ हुए कोरोना के 28 मरीज, गावां में कोरोना एक्टिव केस हुए 4 - गिरिडीह में 28 कोरोना मरीज हुए ठीक
गिरिडीह जिले में शुक्रवार को कोरोना काल में जहां मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं मरीज ठीक भी हो रहे हैं. इसी के तहत गावां प्रखंड के 28 कोरोना मरीज होम क्वारेंटाइन में ही स्वस्थ हुए हैं. वहीं गावां में मात्र 4 एक्टिव कोरोना संकमित मरीज बचे हैं.
इसके बाद माल्डा पीएचसी को आइसोलेशन सेंटर बना कर 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को वहां आईसोलेट किया गया था, इसके अलावा 4 संक्रमितों को गिरिडीह के बदडीहा स्थित आईसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया था. बाकी के 28 मरीज स्वयं से होम क्वारेंटाइन में थे. इसमें से शुक्रवार को 50 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि शुक्रवार को माल्डा आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेट 22 मरीजों समेत होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे 20 लोगों की कोविड-19 की जांच एंटीजेन किट से की गई. कोरोना जैसी बीमारी को हराकर स्वस्थ हुए लोगों को कोरोना को मात देने का प्रमाण पत्र प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार, सीएचओ नूतन कुमारी ने दिया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी को विदा किया. स्वस्थ हुए व्यक्तियों को मौके पर मौजूद प्रभारी अरविंद कुमार घर जाने पर सतर्कता व एहतियात के साथ रहने की सलाह दी. साथ ही बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने व घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का निर्देश दिया.
कोरोना एक्टिव केस की संंख्या
अब गावां में मात्र 4 एक्टिव कोरोना संकमित मरीज बचे हैं, जो गिरिडीह के बदडीहा स्थित आईसोलेशन सेंटर में एडमिट हैं. सबसे राहत वाली बात यह है कि लगभग 28 कोरोना संक्रमित मरीजों ने होम क्वॉरेंटाइन में रहकर उचित खान-पान और गर्म पानी व काढ़ा पीकर कोरोना को मात दी है. इन लोगों ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद किसी प्रकार की दवाई नहीं ली, बस पौष्टिक खान-पान और गर्म पानी के अलावा काढ़ा पीकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं. इस खबर से लोगों को सुकून मिला है.
इसे भी पढे़ं-गिरिडीह: डुमरी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में भय का माहौल
बगैर दवा के ठीक हुए मरीज: डॉ अरविंद
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि शुक्रवार को गावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे 20 मरीज के अलावा माल्डा पीएचसी में आईसोलेट 22 संक्रमित मरीजों का एंटीजेन किट से जांच किया गया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा गिरिडीह जिले से बाहर भी 8 मरीज होम क्वॉरेंटाइन थे. उनसे भी जानकारी प्राप्त हुई है की सभी स्वस्थ हो गए हैं. स्वस्थ्य हुए मरीजों को प्रस्सति पत्र दिया गया है. गावां में अब मात्र 4 एक्टिव मरीज बचे हैं, जो गिरिडीह के आईसोलेशन सेंटर में हैं. बताया की माल्डा के आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेट 22 मरीजों को एंटीबाईटिक और बिटामीन की दवा दी गई थी. इसके अलावा सिम्टोमेटिक दवाएं भी चलाई गई है.