बगोदर, गिरिडीहःदेश के विविध महानगरों में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी प्रवासी मजदूरों के साथ अब छात्र- छात्राओं की भी सरकारी सहायता से वापसी होने लगी है. सरकार के इस कदम से मजदूरों, छात्रो सहित उनके परिजनों में खुशी का आलम है.
तेलंगाना, गुजरात, छतीसगढ़ में फंसे गिरिडीह जिले के प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है. वहीं राजस्थान के कोटा में फंसे गिरिडीह जिले के 18 सहित कुल 20 छात्रों की वापसी सोमवार को अहले सुबह हुई है. धनबाद से सभी बगोदर पहुंचे
जिला नोडल अधिकारी सह बगोदर सीओ आशुतोष कुमार ओझा की उपस्थित में सभी छात्रों का स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें अभिभावकों के हवाले कर दिया गया.
स्वास्थ्यकर्मी विजय कुमार ने बताया कि किसी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए. साथ हीं छात्रों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.