झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में डॉक्टर सहित 2 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए, 14 दिनों के लिए लगा कर्फ्यू - गिरिडीह में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुआ

गिरिडीह जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बगोदर में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला है.बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 3:29 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बगोदर सीएचसी को सील कर दिया गया है, जबकि युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.

जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिले के बगोदर में कोरोना योद्धा भी अब सुरक्षित नहीं रह रहे हैं. बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद से बगोदर सीएचसी को सील कर दिया गया है. डॉक्टर के चेंबर को भी सील कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल संक्रमित डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.

कोरोना की जंग लड़ने वाले भी अब सुरक्षित नहीं है. बगोदर सीएचसी के कोरोना योद्धा एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. डॉक्टर के अलावा बगोदर बाजार का भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बगोदर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है मगर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है. डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, जबकि संक्रमित युवक को आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेज दिया गया है.


संक्रमित युवक को भेजा गया आइसोलेशन वार्ड

बगोदर बाजार में कोरोना संक्रमित पाया गए युवक व्यवसायिक का पुत्र है तथा वह भी पिता के साथ राशन दुकान चलाता है. संक्रमित पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेज दिया गया है. एसडीएम राम कुमार मंडल ने बताया कि 14 दिनों के कर्फ्यू लगा दिया गया है.

साथ ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. संक्रमित युवक के परिजनों सहित उसके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए जायेंगे. इधर युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद बगोदर बाजार के व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है और वे कोरोना से बचाव को लेकर काफी सजग दिखने लगे हैं.

सरिया में एक गली को किया सील

सरिया प्रखंड की गली नंबर तीन को सील कर दिया गया है. वहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. इसके बाद मुहल्ले को सील कर दिया गया है. दूसरी ओर सरिया प्रखंड क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. डॉ बीपी सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. झारखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. राज्‍य में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 4,576 पर पहुंच गई है.

यह प्रदेश में मिले अबतक का सबसे अधिक मामला है. कोरोना संक्रमण अब यहां तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को रिकार्ड 268 नए मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 330 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में बुधवार को 57 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बुधवार को भी कोरोना विस्फोट, मिले 330 संक्रमित, अब तक 39 लोगों की मौत

बुधवार को 6,439 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 6109 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,96312 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,677 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,73,904 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 54.47% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.83% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details