झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील - डुमरी में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

गिरीडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

गिरिडीह में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज
2 corona positive patient found in Giridih

By

Published : Jun 8, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:42 PM IST

गिरिडीह:जिले के डुमरी में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी जिले में दो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाया है. इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

सेनेटाइज का काम शुरू

गिरीडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गई है. एसडीओ के आदेश पर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. हेठटोला और औदार टोला में आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. दोनो टोला को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां रहने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही इलाके में सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कुकिंग, वर्कआउट, वाइन कोर्स.. इस तरह उन्मुक्त चंद ने लॉकडाउन का किया पूरा उपयोग!

क्वॉरेंटाइन की अवधी पूरा कर चुके थे दोनों

बताया जाता है कि संक्रमित दोनों व्यक्ति मुंबई से ट्रक से 19 लोगों के साथ डुमरी पहुंचा था, जहां से जामताड़ा के मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहा. क्वॉरेंटाइन की अवधी पूरा कर वह अपने घर चला गया. जिस समय वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में था उस वक्त उसके साथ सेंटर में कुल 19 लोग थे.14 दिनों के क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद वह अपने घर आया था. घर में वह परिवार के 14 लोगों के साथ था.

पूरा इलाका कंटेंनमेंट जोन घोषित

दोनों संक्रमित व्यक्ति को टीम ने 29 मई को स्वैब जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया था. संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए गली को सील कर दिया गया है, जिसमें 134 घर है. इस पूरे घर में करीब 885 लोग रहते हैं. एसडीएम प्रेमलाता मुर्मू ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी के बाद दोनों व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. सोमवार को इलाके के 37 और औदार टोला से 20 लोगों का सैंपल टेस्टिंग के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details