झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः धान व्यवसायी से लूट करने वाले गिरफ्तार, 2.64 लाख ले उड़े थे आरोपी - गिरिडीह में दिन दहाड़े लूट

गिरिडीह में धान व्यवसायी से 2.64 लाख रुपए लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 9:16 PM IST

गिरिडीहः पुलिस ने दो उचक्कों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गायब की गयी राशि का हिस्सा भी बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी ने दी. जिले की हीरोडीह थाना इलाके के धुरैता मोड़ स्थित धान के गोदाम से 2.64 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपियों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है.

इनके पास से टपायी गयी राशि में से लगभग 10 हजार रुपया भी बरामद किया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. यह सफलता पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम की अगुवाई वाली टीम को मिली है.

गिरफ्तार आरोपियों में पचम्बा के बिशनपुर निवासी राजा अंसारी व डंडियाडीह निवासी महफूज अंसारी शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू ने प्रेस वार्ता में दी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल सोमवार की शाम में हीरोडीह थाना इलाके के कारोडीह निवासी मुमताज अंसारी ने पुलिस को यह सूचना दी की जमुआ स्थित एसबीआई की शाखा से 2.64 लाख रुपया की निकासी कर अपने धान गोदाम पहुंचे.

रुपया को थैला में डालकर उसे लटका कर रखे हुए थे. इसी बीच एक लड़का आया और उससे बातचीत करने लगा. तभी दो और लड़का पहुंचा और रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी के एसपी ने इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापेमारी की गयी. इसी क्रम में दो अपराधी पकड़े गए. एसपी ने कहा कि दोनों अपराधियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details