गिरिडीहः पुलिस ने दो उचक्कों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गायब की गयी राशि का हिस्सा भी बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी ने दी. जिले की हीरोडीह थाना इलाके के धुरैता मोड़ स्थित धान के गोदाम से 2.64 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपियों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है.
इनके पास से टपायी गयी राशि में से लगभग 10 हजार रुपया भी बरामद किया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. यह सफलता पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम की अगुवाई वाली टीम को मिली है.
गिरफ्तार आरोपियों में पचम्बा के बिशनपुर निवासी राजा अंसारी व डंडियाडीह निवासी महफूज अंसारी शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू ने प्रेस वार्ता में दी.