झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: डुमरी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में भय का माहौल

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. गिरिडीह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को जिले के डुमरी प्रखंड में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

19 corona positive found in Dumri of Giridih
गिरिडीह में कोरोना का कहर

By

Published : Jul 29, 2020, 2:26 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:42 PM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. डुमरी प्रखंड में मंगलवार को भी कोरोना के 19 मरीज पाए गए. कोरोना संक्रमितों में बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के दो कर्मी और एनएच 2 के चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के आठ कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें बस स्टैंड इसरी बाजार के पास से एक ही परिवार के दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं.

जानकारी देते बीडीओ

डुमरी में मिले संक्रमितों का डुमरी रेफरल अस्पताल में 14 दिन पहले स्वाब सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 28 जुलाई को आई है. प्रखंड में एक साथ 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों का फिर से स्वाब सैंपल लिया और जांच के लिए गिरीडीह भेजा है. जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढे़ं;- कोरोना ने रोकी कारीगरों के कैंची की रफ्तार, छलका दर्द

बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी, किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे गिरीडीह के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details