झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: एसयूवी में मिला 15 लाख, जांच में जुटे आयकर विभाग के अधिकारी - झारखंड न्यूज

गिरीडीह में वाहन चेंकिग के दौरान एक कार से 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. फिलहाल जब्त रकम की जानकारी के लिए आयकर विभाग जांच में जुटी है.

एसयूवी में मिला 15 लाख

By

Published : Mar 29, 2019, 1:30 PM IST

गिरिडीहः जिले में वाहन जांच के दौरान एसयूवी वाहन से15 लाख रुपए से भरा बैग मिला है. वाहन चालक का नाम विजेंद्र शर्मा है. विजेंद्र बोकारो के भारत री रोलिंग मिल का कर्मचारी है. मिल के मालिक ने भी रकम के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए.

एसयूवी में मिला 15 लाख

बता दें कि बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार गिरिडीह-देवघर पथ पर वाहन की जांच कर रहे थे. जांच के क्रम में एक एसयूवी वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी में15 लाख रुपये से भरा बैग मिला. थानेदार ने मामले की सूचना एसपी, एसडीपीओ और आयकर पदाधिकारी को दी. जिसके बाद आयकर पदाधिकारी रंजन कुमार गर्ग और एसडीपीओ जीतबाहन उरांव थाना पहुंचे.

ये भी पढे़ें-प्रदीप यादव का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- जमानत भी नहीं बचा पाएंगे बीजेपी सांसद

इस दौरान वाहन सवार विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वो बोकारो स्थित भारत री रोलिंग मिल में कार्यरत है. उसने बताया कि मिल मालिक ने इस रकम को देवघर ले जाने को कहा था. वहीं रात में पहुंचे मिल मालिक ने कहा कि उन्हें इस रकम की कोई विशेष जानकारी नहीं है. आयकर पदाधिकारी ने बताया कि अब तक रकम से जुड़े कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details