झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पदस्थापित 14 पुलिसकर्मी हुए रिटायर, दी गई विदाई - गिरीडीह में पुलिसकर्मी रिटायर

गिरीडीह में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को विदाई दी गई. समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीसी ने सम्मानित भी किया.

14 policemen posted in Giridih retired
पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई

By

Published : Feb 4, 2020, 1:10 AM IST

गिरिडीह: पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ 14 पुलिसकर्मियों को विदाई दी गई. जिन्हें विदाई दी गई वे सभी 31 जनवरी को रिटायर्ड हुए हैं. रिटायर्ड होने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक समेत ने सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने कर्मियों के द्वारा किए गए कार्य की चर्चा की. साथ में कहा कि जिंदगी का महत्वपूर्ण समय लोगों की सेवा में देने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों का भविष्य भी उज्ज्वल हो.

ये भी पढ़ें: पीजीटी-टीजीटी नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन, परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के मिले निर्देश

रिटायर्ड होने वाले कर्मी
जो कर्मी रिटायर्ड हुए हैं, उनमें पदाधिकारी जकरियस सोय, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार पाठक, भयानन्द यादव, मो फिरोज खान, विनोद ठाकुर, अर्जुन कुमार मिश्रा, मो शमसाद, रविंद्र कुमार, योगेंद्र प्रसाद मंडल, हवलदार देवनीश तिर्की, महेश यादव, रामबचन सिंह व कालिका प्रसाद यादव शामिल हैं.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीसी ने किया सम्मानित
समाहरणालय के सभाकक्ष में भी विदाई समारोह आयोजित कर 3 फरवरी को रिटायर्ड होने वाले जिलाकर्मी जयराम गौतम, हबीब अंसारी, अर्जुन प्रसाद वर्मा, दुर्गा मंडल को सम्मानित किया गया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के हाथों सभी को सम्मानित किया गया. इस दौरान डीसी ने कहा कि इनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा. सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details