झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: दो परिवार के 14 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप - corona virus positive case

गिरिडीह जिले में दो परिवार के 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है. इसके चलते इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है.

14 people found corona virus infected in giridih
14 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 2, 2020, 8:25 AM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से दो अलग-अलग परिवार के 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कोरोना संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

14 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से कोरोना के कुल 910 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ें-स्वयंसेवकों ने गावां बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप, DC को सौंपा ज्ञापन

एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच
बता दें कि एंटीजन किट के माध्यम से लोगों की जांच की गयी थी. पॉजिटिव पाए जाने वालों में बंदियाबाद के एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल हैं, जिनमें से तीन महिलाएं और चार पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के गेनरो में भी जांच के बाद एक ही परिवार की सात महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की तरफ से की गई है. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और परिवार समेत अन्य लोगों के भी जांच सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details