झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः तलाब में दोस्तों संग मस्ती कर रहा था मासूम, डूबने से हुई मौत

गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने गये एक 13 वर्षाय विक्रम तुरी नामक बच्चे की डूब कर मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसके शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

तलाब में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Sep 4, 2019, 10:36 AM IST

गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गया 13 वर्षाय विक्रम तुरी नामक बच्चा डूब गया. उसके साथ गए अन्य बच्चों के चिल्लाने पर ग्रमीण घटनास्थल पर पहुंचे और तालब में उतर कर बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
विक्रम तुरी कक्षा 6 का छात्र था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजपुरा से वापस अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था. रास्ते में तलाब के पास उसे दोस्तों के साथ तलाब में नहाने का मन हुआ. इसी दौरान वह मछली के कैरेट पर बैठ कर तालाब में उतर गया. थोड़ी दूर तैरने के बाद कैरेट बीच से फट गया और विक्रम तलाब के गहरे पानी में डूबने लगा. जिसे देखते ही उसके साथियों ने चिल्लाना शुरू किया. बच्चों की आवाज सुनते ही ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंचे और बच्चे को ढू्ंढ़ने की कोशिश करने लगे.

ये भी पढ़ें-धनबाद में एचडीएफसी बैंक के एजेंट से 25 लाख की लूट, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग


बच्चे का शव किया गया बरामद
दोपहर से शाम हो गई लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया निर्मल वर्मा पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने सदर एसडीओ राजेश प्रजापति को जानकारी दी. एसडीओ ने खंडोली के गोताखोर को तालाब में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद देर शाम बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, जिसके बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details