गिरिडीह: जिला की पुलिस साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के मूड में है. यही कारण है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा की अगुवाई में एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. इस बार एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने एक साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में जामताड़ा, देवघर के भी क्रिमिनल शामिल हैं. इनके पास से साइबर ठगी के पैसे से खरीदी गई कार मारुति ब्रेजा को भी जब्त किया गया है. इस सफलता की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.
एसपी ने बताया कि अहिल्यापुर और गांडेय में साइबर ठगों के एक्टिव रहने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस टीम को एक्टिव किया गया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में गिरफ्तार 13 अभियुक्तों के साथ कुल 15 लोगों को नामजद किया गया है. जिन्हें नामजद किया गया है उनमें फर्जी सिमकार्ड आपूर्तिकर्ता सिंह टेलीकॉम के टुनटुन सिंह (अहिल्यापुर, बेलाटांड निवासी) एवं देवघर के करौं थाना अंतर्गत बघिया निवासी मुर्शिद अंसारी शामिल हैं.
बताया कि ये लोग गूगल पर फर्जी कुरियर सर्विस का एड देकर लोगों को झांसे में लेते थे, बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर ठगी करते थे. इसके अलावा वृद्धा पेंशन दिलाने का झांसा देकर लोगों के बैंक खाते में सेंध मारते थे. इनके द्वारा न सिर्फ फर्जी सिमकार्ड खरीदा जाता था बल्कि अन्य ठगों को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध भी कराया जाता था.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एंव पता: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अहिल्यापुर थाना अंतर्गत जामजोरी निवासी सिमकार्ड आपूर्तिकर्ता सफरुद्दीन (पिता- मो खलील), देवपुर निवासी सुनिल रवानी (पिता- मितन रवानी), मुकेश वर्मा (पिता- प्रसादी वर्मा), गांडेय के चम्पापुर निवासी इरफान अंसारी (पिता- मुन्ना अंसारी), मो दानिश अंसारी (पिता- मो अमजद), मो तनवीर अंसारी (पिता- अब्दुलरउफ अंसारी), सैयद असारी उर्फ अली हसन (पिता- मो अनवर अंसारी), अहमद अंसारी (पिता- मो अमजद अंसारी) व चम्पापुर निवासी अबुल हसन उर्फ राजा बाबू (पिता- मो अफसाफ आलम), गांडेय के आसनबोनी निवासी मनोज मंडल (पिता- बाबूलाल मण्डल), जामताड़ा के नारायणपुर थाना अंतर्गत लटईया निवासी विकास मंडल (पिता- स्व ईश्वर मंडल) व विकास मंडल (पिता- मैनेजर मंडल) तथा देवघर के मरगोमुण्डा थान अंतर्गत बनसिमी निवासी मो सोएब अखतर (पिता- समशुल हक ) शामिल हैं.
चंपापुर में मिली कार:एसपी ने बताया कि चम्पापुर में इरफान अंसारी के पास ठगी का नगद 1,25,000 रुपया बरामद किया गया. जबकि यहीं के दानिश अंसारी के पास से ठगी के 10 हजार नगद के साथ ठगी के पैसे से खरीदी गई कार को भी बरामद किया गया. कार की कीमत लगभग 11 लाख है. इसके अलावा इनके पास से 28 मोबाइल, 8 फर्जी सिमकार्ड के साथ कुल 43 सिमकार्ड, पांच एटीएम, एक पासबुक दो पैन कार्ड व दो बाइक भी बरामद की गई है.
छापामार दल:इनकी गिरफ्तारी में साइबर डीएसपी संदीप सुमन, इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर ईजी बागे, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरव सुमन, जितेन्द्र नाथ महतो की अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़ें-