गिरिडीह: रविवार की सुबह जिले के लिए चिंता की खबर सामने आयी है. जिले में 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.
गिरिडीह में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 22 से बढ़कर 33 हुआ आंकड़ा - गिरिडीह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भेजा गया कोविड-19 अस्पताल
गिरिडीह में रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 33 हो गया है. वहीं, सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल भेजा गया है.
गिरिडीह में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज
बताया जा रहा है कि जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें सदर प्रखंड के चार, बेंगाबाद के 4, डुमरी के 2 और गावां के एक मरीज शामिल हैं. वहीं, रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ ही जिले में मरीजों का आंकड़ा 33 हो चुका है. 33 में से एक मरीज की मौत हो चुकी है. बता दें कि पॉजिटिव मरीज की पुष्टि सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने की है. इसके साथ ही बताया कि सभी जगह पर सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है. मरीजों को कोविड-19 अस्पताल भेजा गया है.