बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार में मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात में 10 लोग झुलस गए हैं. घटना बगोदर प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर गंभीर रुप से झुलसे चार लोगों को रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Giridih News: फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्री की मौत, परिवार के चार लोग अचानक हुए थे बीमार
चार लोगों की हालत गंभीर, रेफरः जानकारी के अनुसार वज्रपात की घटना हेसला और कुसमरजा गांव में हुई है. जिसमें आसमानी बिजली से हेसला गांव में आठ लोग, जबकि कुसमरजा गांव में दो लोग झुलस गए हैं. इस संबंध में हेसला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश यादव ने बताया कि इस घटना में प्रेमचंद ठाकुर, अशोक यादव, रूपलाल महतो, महेंद्र महतो, सीताराम यादव, रीतलाल सिंह, गोवर्धन मिस्त्री, धनेश्वर महतो झुलस गए हैं. इसमें अशोक यादव और प्रेमचंद ठाकुर की हालत गंभीर है. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
सर्वाधिक घायल हेसला गांव के हैं निवासीःघटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेसला के कोड़ाडीह नहर के पास बारिश से बचने के लिए कई ग्रामीण एक झोपड़ी में रुके हुए थे. इसी दौरान वज्रपात हो गया और वहां मौजूद सभी ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए. वहीं वज्रपात की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. उधर, कुसमरजा गांव में वज्रपात से झुलसे दोनों लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद दोनों गांवों में करमा पर्व की खुशियां उदासी में तब्दील हो गई हैं.