बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर- सरिया रोड अंतर्गत दोंदलो में सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम हरि महतो था. वह दोंदलो का रहने वाला था. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ बगोदर-सरिया मेन रोड को जाम कर दिया.
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड अंतर्गत दोंदलो में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम हरि महतो था. वह दोंदलो का ही रहने वाला था. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ बगोदर-सरिया मेन रोड को जाम कर दिया. लोगों की तरफ से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही थी. मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे.
गिरिडीह: वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम - गिरिडीह में स्कार्पियो ने मारी व्यक्ति को टक्कर
गिरिडीह जिले में वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम किया.
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना, एक की मौत, 2 घायल
मुआवजा दिलाने की मांग
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. दोंदलो पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों की तरफ से रोड जाम किया गया है. पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. ग्रामीणों की जाम की वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग गई.