झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - गिरिडीह में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी, जिसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का 1 आरोपी गिरफ्तार
1-accused-of-raping-with-minor-arrested-in-giridih

By

Published : Sep 17, 2020, 6:44 AM IST

गोड्डा: जिले में दुष्कर्म की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी, जिसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी

नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. ललमटिया थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में इस तरह की यह तीसरी घटना है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा अपनी सहेली के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रही थी. इस दौरान ईसीएल ललमटिया खदान क्षेत्र में उसकी बाइक खराब हो गयी. पीछे से बाइक से आ रहे दो युवकों ने लड़की के मित्र को मारपीट कर भगा दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें-विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सत्र में शामिल कराने की करें व्यवस्था

इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी नसीम साई को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे आरोपी की छानबीन कर रही है. ललमटिया थाना क्षेत्र में इससे पहले एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और शिक्षण संस्थान के प्राचार्य की ओर से छेड़छाड़ की घटना प्रमुख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details