गढ़वाः सोनपुरवा मोहल्ले के रहने वाले विशाल गोंड का शव मंगलवार की सुबह गढ़वा प्रखंड के महुपी और भरठिया गांव (Bharathiya Village) के बीच स्थित बड़ा मैदान में मिला. घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है.
यह भी पढ़ेंःगढ़वा में चाची से छुप-छुपकर मिलने पर 'सजा ए मौत', जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार विशाल गोंड सोमवार की शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिवार के लोगों की बेचैनी बढ़ी और छोजबीन शुरू किया, लेकिन विशाल की कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार की सुबह सड़क से आने-जाने वाले लोगों ने मैदान में शव देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ साथ मृतक के परिजन पहुंचे.
सिर पर मारी तीन गोलियां-धारदार हथियार से भी वारविशाल गोंड के सिर पर तीन गोलियां मारी गई है. इसके साथ ही धारदार हथियार से भी वार किया गया है. इससे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्यारा को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिजनों ने किया विरोध
विशाल गोंड की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. रोते-बिलखते परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे थे. लेकिन थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने निष्पक्ष जांच की भरोसा दिया और हत्यारा को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही तो परिजन शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटनास्थल से बरामद हुई शराब की बोतलें
इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामद किया गया है. इसके साथ ही मृतक के पास से 47 हजार रुपये मिले है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शराब पीने के दौरान विवाद हुए, फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच में पुलिस जुट गई है और शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा.