गढ़वाः जिले में एक युवक को घर में न प्रवेश न मिलने पर फांसी लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना का हॉटस्पॉट बना गढ़वा जिले में नागरिक दहशत में हैं. यहां एक युवक मुंबई से घर लौटा था, जिसके चलते उसे घर में नहीं घुसने दिया गया था.
मुंबई से परेशानियां झेलते हुए घर पहुंचे पुत्र को खुद उसके मां-बाप ने ही घर में प्रवेश से रोक दिया. इस वाकया से मां-बाप से मिलने की एकलौते पुत्र की तड़पन को गहरा आघात लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
उसके शव का पोस्टमार्टम करने आये डॉक्टर को इसकी जानकारी मिली तो उनके पांव भी ठिठक गए और कोरोना टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम करने की बात कही.
हालांकि सिविल सर्जन ने कहा कि सेम्पल लेकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि रंका थाना के हाटदोहर गांव का युवक मुकेश कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.
वह 11फरवरी को मजदूरी करने मुंबई गया था. लॉकडाउन में वह वहां फंस गया. अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने जन्मभूमि पर वापस आने और अपने मां-बाप से मिलने के लिए तड़पने लगा.