गढ़वा: जिले में सुसाइट की एक ऐसी घटना घटी जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. जिले में एक युवक का फुस का घर में जगह-जगह बारिश का पानी टपक रहा था, जिसके बाद भी एक पति ने पत्नी को रात का खाना बनाने को कहा. पत्नी के खाना नहीं बनाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के चटनियां गांव में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण क्षेत्रों में भयावह स्थिति बन गई है. गुरुवार की रात गांव के 25 वर्षीय युवक मुन्ना रजवार सहित कई घरों में बारिश के कारण भोजन नहीं बना था. लगातार बारिश होने से खपरैल और फुस के मकान से जगह-जगह पानी टपक रहा था. घर का फर्श पूरी तरह से गीला हो चुका था. जलावन भी भींग चुका था, जिसके कारण मुन्ना के घर में खाना नहीं सका. मुन्ना रजवार शाम में घुम टहलकर घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा, जिसके बाद पत्नी ने भोजन नहीं बनाने की विवशता बताई. उसके बाद वह गुस्से में आकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और बाद में जहर खा लिया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. मामले की जनकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.