गढ़वा: जिला पुलिस ने कोरोना महामारी के बहाने धार्मिक और सामाजिक विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में देर शाम आफताब आलम नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, तीन अन्य लोग इजाज अंसारी, मुख्तार अंसारी और पूरन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि सोशल मीडिया में कोरोना महामारी को लेकर कई तरह के भड़काऊ पोस्ट किए जा रहे हैं, जिसे लेकर अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में गढ़वा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार विधायक साथ व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ की तस्वीर अपने फेसबुक आइकन में डालने वाले युवक आफताब ने पोस्ट किया था कि आज हमें पता चला कि मुसलमानों के पास इतनी बड़ी ताकत है कि वह कोई बीमारी पैदा कर सकता है.