गढ़वा: गढ़वा में एक दो बच्चे के पिता को अपनी ही साली से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि युवक ने बीबी-बच्चों को छोड़कर साली से विवाह कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही युवक की पहली पत्नी ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जीजा-साली को हिरासत में ले लिया, लेकिन पहली पत्नी को दया आ गई और वो अपनी बहन को सौतन बनाकर घर में साथ रखने को राजी हो गई. उसके बाद पुलिस ने जीजा-साली को छोड़ दिया.
गढ़वा: युवक ने अपनी साली को बनाया हमसफर, पहली पत्नी ने भी सौतन को स्वीकारा - साली से प्यार
गढ़वा के डंडई प्रखंड के शिवशंकर राम पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसे अपनी साली से भी प्यार हो गया. दोनों का प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि शिवशंकर ने पहली पत्नी और बच्चे को छोड़कर साली से शादी कर ली. उसकी पहली पत्नी ने इस मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में अनिता ने अपनी बहन को सौतन के रूप में स्वीकार कर ली.
इसे भी पढे़ं: प्रदेश बदला पर नहीं बदली किस्मत, गढ़वा में खुले आसमान में सो रहे मध्य प्रदेश के कारोबारी
जिले के डंडई प्रखंड के शिवशंकर राम पहले से शादीशुदा है. उसे दो बेटा भी है, बावजूद उसे अपनी ही साली से प्यार हो गया. तीन सालों में दोनों काफी करीब आ गए. दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे कि घर, परिवार और समाज की परवाह बगैर ही दोनों ने शादी कर ली. मामले की जानकारी जब शिवशंकर की पहली पत्नी अनिता को हुई तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया. अपने दोनों बच्चों के साथ वह थाना पहुंच गई और इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जीजा-साली को हिरासत में ले लिया. पति को जेल जाने की नौबत आई तो अनिता को उसपर रहम आ गई और उसने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर अपने पति छोड़ देने की गुहार लगाई. उसने अपनी सगी बहन को सौतन के रूप में स्वीकार कर लिया और उसे अपने साथ ले गई.
अनिता सौतन को अपने साथ ले गई घर
शिवशंकर ने कहा कि पत्नी की शिकायत के बाद उसे थाना लाया गया था, अब मामला शांत हो गया, अब हमारी दो पत्नियां हैं. वहीं शिवशंकर की पहली पत्नी अनिता ने कहा कि वह अपनी बहन को सौतन बना कर रखेगी.