झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट का आदेशः गढ़वा कोर्ट में योग शिविर में सभी जिला न्यायधीश हों शामिल - गढ़वा में योग शिविर का आयोजन

झारखंड हाई कोर्ट ने पूरे झारखंड में योग शिविर आयोजन करने का आदेश दिया है. गढ़वा में आयोजित होने वाले योग शिविर में सभी जिला जजों को शामिल होने को भी कहा है. जिससे न्यायधीशों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें.

Yoga camp organized in Garhwa
पूरे झारखंड में योग शिविर आयोजन

By

Published : Feb 25, 2020, 1:23 PM IST

गढ़वा: झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर गढ़वा सिविल कोर्ट में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है. योग शिविर का उद्देश्य न्यायधीशों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखना है, ताकि न्यायिक कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे.

देखें पूरी खबर

गढ़वा कोर्ट में आयोजित योग शिविर में सभी न्यायधीशों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. प्रायः सभी जज योग शिविर में शामिल भी हो रहे हैं, योगाचार्य सुशील केशरी उन्हें अलोम-विलोम, कपालभारती सहित कई योग और आसन का अभ्यास करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-1 मई से झारखंड में शुरू होगी जनगणना, सांख्यिकी विभाग के साथ तैयारी में जुटा प्रशासन

योग के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर पूरे झारखंड में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, योग सांसों को गति देता है. मन और मस्तिष्क में तालमेल बैठाता है. योग का महत्व यह है कि इससे पूरा विश्व जुड़ गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details