गढ़वा: झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर गढ़वा सिविल कोर्ट में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है. योग शिविर का उद्देश्य न्यायधीशों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखना है, ताकि न्यायिक कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे.
गढ़वा कोर्ट में आयोजित योग शिविर में सभी न्यायधीशों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. प्रायः सभी जज योग शिविर में शामिल भी हो रहे हैं, योगाचार्य सुशील केशरी उन्हें अलोम-विलोम, कपालभारती सहित कई योग और आसन का अभ्यास करा रहे हैं.