गढ़वा: जिले के लगमा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने शनिवार को हंगामा कर दिया. वे एनएच 75 को जाम कर भोजन और घर जाने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बता दें कि लगमा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में झारखंड और यूपी के लगभग 100 प्रवासी मजदूर रखे गए हैं. सेंटर की अव्यवस्था और घर जाने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा.
मजदूरों ने विद्यालय के बेंच और डेस्क से सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. उनका आरोप है कि उन्हें भोजन नहीं मिला और उन्हें घर भेजने के लिए केवल आश्वासन दिया जा रहा है. सूचना मिलने पर जेएमएम जिला प्रवक्ता धीरज दुबे वहां पहुंचे. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की. उसके बाद वहां गढ़वा बीडीओ को भेजा गया.