गढ़वाः जिले के श्री बंशीधर अनुमंडल मुख्यालय के अधौरी गांव में सूरत से लौटे मजदूर अपना स्वास्थ्य जांच नहीं कराने पर अड़ गए. अस्पताल नहीं जाने का विरोध करते हुए पुलिस से भीड़ गए. जिन्हें बाद में थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें काबू में किया. हिरासत में लिया और अस्पताल पहुंचाया. उसने बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया.
गढ़वाः जांच नहीं कराने पर अड़े सूरत से लौटे लोग, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की - Workers arriving in Garhwa from Surat
गढ़वा के श्री बंशीधर अनुमंडल मुख्यालय के अधौरी गांव में सूरत से लौटे लोग अपना स्वास्थ्य जांच नहीं कराने पर अड़ गए. अस्पताल नहीं जाने का विरोध करते हुए पुलिस से भीड़ गए. बाद में थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें काबू में किया.
ये भी पढ़ें-VVIP और माननीयों को नहीं मिल पाएगा AK-47 से लैश बॉडीगार्ड, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
इसकी सूचना पाकर श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी पंकज तिवारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. उनके साथ भी धक्कामुक्की का प्रयास किया गया. उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. सभी 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. उनका स्वास्थ्य जांच कराया गया और जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. कुशदण्ड पंचायत के पंचायत सचिव ने कहा कि लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. मुखिया को भी बेइज्जत किया था.