गढ़वा: जिले के मझिआंव प्रखंड के विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाएं अफवाह का शिकार बन रही हैं. मोदी सरकार से अपने खाते में पैसे पाने के लिए गांव की महिलाएं आधार कार्ड और बैंक खाता को सूप-दउरा में साजकर नदी किनारे जाकर छठ का व्रत कर रही हैं. इस अफवाह से प्रशासन के होश उड़ गया है. प्रशासनिक पदाधिकारी इस नदी से उस नदी तक दौड़ लगाकर लोगों को अफवाह से बचने की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही छठ व्रत करने आई महिलाओं को वहां से भगा रहे हैं.
छठ करने से मोदी सरकार देगी पैसे, अफवाह के बाद नदी के घाट पर लगी भीड़ - गढ़वा में अफवाह के कारण सैकड़ों महिलाएं पहुंची छठ व्रत करने
कोरोना के इस संकट काल में लोग अफवाह के भी शिकार हो रहे हैं. गढ़वा के मझिआंव में गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं नदी में छठ पूजा करने पहुंच गई. महिलाएं अपने साथ छठ व्रत की सारी तैयारियां भी कर के पहुंची थी. उनका मानना था कि छठ करने से उन्हें मोदी सरकार की ओर से उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा.
![छठ करने से मोदी सरकार देगी पैसे, अफवाह के बाद नदी के घाट पर लगी भीड़ Women came to Chhath pooja in river after being of rumor in garhwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7484790-thumbnail-3x2-ss.jpg)
और पढ़ें- SPECIAL: एक ऐसा गांव जहां धूप के सहारे जीते हैं लोग, सूर्य की रोशनी से मिलता है पानी
जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर मझिआंव के सीओ राकेश सहाय, बीडीओ अमरेंद्र डांग, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार बांकी नदी के तट पर पहुंचे और लोगों को समझाया. अधिकारियों ने लोगों से इस तरह के अफवाह में नहीं फैलाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि छठ करने से किसी के खाते में पैसे नहीं जाएंगे. सीओ राकेश सहाय ने कहा कि लोग अफवाह का शिकार हो रहे हैं. उन्हें समझाया गया. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
TAGGED:
Rumor among women of Garhwa