गढ़वाःजिले के रमना थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या (women murder in Garhwa)कर दी गई. एक महिला चार दिन पहले हुई मारपीट में घायल हो गई थी, जबकि दूसरी महिला का शव नग्न हालत में रेलवे लाइन से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है दुष्कर्म (murder after rape in garhwa) के बाद इसकी हत्या की गई है. इस महिला के भी भाई ने हत्या की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-ट्रिपल मर्डरः पति ही निकला कातिल, दहेज के लिए पत्नी समेत 2 बच्चों की ली जान
चार दिन पहले हुई थी मारपीट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाने के गम्हरिया गांव में चार दिन पूर्व महज तीन कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों निजामुद्दीन अंसारी और इसहाक अंसारी के बीच मारपीट हुई थी, जिसमे निजामुद्दीन अंसारी की पत्नी साजिद बीबी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी. सदर अस्पताल गढ़वा से उसे रांची रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजन उसे घर ले आए थे. कहा जा रहा है कि यहां उसकी मौत हो गई है. घर वाले उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में थे, तभी पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है.
महिला के शव पर चोट के निशान
इधर, रमना पुलिस के मुताबिक रमना थाने के गांव का अरविंद साव दूसरे प्रदेश में काम करता है, उसकी 30 वर्षीय पत्नी सोमवार शाम एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने घर से बाहर निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. मंगलवार को उसका शव नग्न हालत में गांव से ही गुजर रही रेलवे लाइन पर देखा गया. उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे.