झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: यह मतदान केंद्र है आदर्श, महिलाएं संभाल रही हैं सारी जिम्मेदारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 13 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. इन सभी विधानसभा सीटों पर सुरक्षित वोटिंग संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं. गढ़वा जिले में एक ऐसा भी बूथ है जहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा जवान तक सभी महिला हैं.

Women handling polling stations in Garhwa
मतदान कराती महिला कर्मी

By

Published : Nov 30, 2019, 2:06 PM IST

गढ़वा:झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इन विधानसभा सीटों की सभी बूथों पर सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. जिले में एक ऐसा भी बूथ है जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी और महिला सुरक्षा जवान वोटिंग प्रक्रिया को संपन्न करा रही हैं.

देखें पूरी खबर

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गोविंद प्लस टू विद्यालय में चुनाव कराने के लिए महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगी है. वहीं भवनाथपुर विस क्षेत्र में भी कई बूथों पर चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए महिला मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी दी गई है. इन बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर जवान तक सभी महिला हैं. ऐसा नहीं है कि इस बूथ पर केवल महिला मतदाता वोट डाल रही हैं, बल्कि यहां पुरुष मतदाता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके लिए भी महिलाएं ही मार्गदर्शक के रूप में काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- रेप- मर्डर केस: देशभर में आक्रोश, रांची से हैदराबाद शर्मसार

वहीं, गढ़वा में कुल 36 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इस आदर्श बूथों पर मतदान कराने आए सभी मतदानकर्मियों के लिए सभी तरह की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. जैसे पीने का पानी, शौचालय, खाने की व्यवस्था जैसे सुविधाएं बूथ पर ही उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details