गढ़वा: जिले के भवनाथपुर थाना के कैलान गांव की विवाहिता रीना देवी ने पति की पिटाई से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी. महिला के मायकेवालों ने थाने में प्रताड़ना की शिकायत कराने की बात कही है.
गढ़वा में पति की पिटाई से तंग आकर जहर खाकर पत्नी ने दी जान - झारखंड न्यूज
गढ़वा जिले में एक विवाहिता ने पति की पिटाई से तंग आकर अपनी जान दे दी. महिला का पति उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था.
दरअसल, खरौंधी थाने के चौरियां गांव की रीना की शादी कैलान गांव के सुनील साव से हुई थी. पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करता रहता था. सोमवार को वह अपने पति की क्रूरता बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने जहर खा लिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
रीना के दो बच्चे हैं. मृतका के भाई धनवंत प्रसाद गुप्त ने कहा कि रीना को जहर खाने के लिए विवश कर दिया गया था. पति और सास ने उसकी मिलकर पिटाई की थी.