झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तंत्र मंत्र में सगी बहन की बलिः जीभ काट ली, अंतड़ियां निकाली और जला दी लाश - नगर उंटारी थाना क्षेत्र

गढ़वा में डायन बिसाही का मामला सामने आया है. नगर उंटारी अनुमंडल के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में जादू टोना को लेकर हत्या में रिश्ते और मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहां एक महिला ने तंत्र मंत्र के चक्कर में अपनी सगी बहन की बलि दे दी है. इतना ही नहीं बेहरमी से उसका अंग भंग किया और शव को चुपके जंगल में जला दिया.

woman sacrificed sister for Witchcraft in Garhwa
गढ़वा

By

Published : Jun 26, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 6:51 PM IST

गढ़वाः जिला के नगर उंटारी अनुमंडल मुख्यालय में मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आयी है. डायन बिसाही और जादू टोना को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. इसके चक्कर में भक्तिन बनी एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही सगी बहन की बलि दे दी. इस पूरे मामले पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- इंसानियत हुई शर्मसार: खजाने के लिए बेटे ने ही रची पिता की बलि की साजिश

यह मामला नगर उंटारी थाना क्षेत्र के उरांव टोला का है. जानकारी के अनुसार नगर उंटारी थाना क्षेत्र के दलेली गांव की रहने वाली ललिता देवी अपने पति दिनेश उरांव के साथ नगर उंटारी उरांव टोला के रामशरण उरांव के घर मंत्र-तंत्र करने आयी थी. उसने उसी टोला में विवाहित अपनी सगी बहन 26 वर्षीया गुड़िया देवी और उसके पति मुन्ना उरांव को पूरे परिवार के साथ बुला लिया. गुड़िया वहां पहुंचते ही तंत्र मंत्र करने लगी.

देखें वीडियो

इस दौरान उसे डंडे से इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गयी. होश में आने के बाद ललिता देवी और उसके पति ने मिलकर सबके सामने गुड़िया देवी का अंग भंग करते रहे. उसकी जीभ को बाहर निकाला और उसे काटकर अलग कर दिया. इतना पर भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ लगाकर उसकी अंतड़ियां शरीर से बाहर निकाल लिया. हैवानियत से भरे इस खेल वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसका विरोध नहीं किया. खुद उसका पति और सास-ससुर भी मूकदर्शक बने रहे. इस तरह तड़प-तड़पकर गुड़िया की मौके पर मौत हो गयी. उसके बाद ललिता ने अपने पति के साथ मिलकर गुड़िया के शव को रंका स्थित अपने मायके ले गयी और वहां जंगल के बीच में ले जाकर जला दिया.

जानकारी देते एसडीपीओ

पंचायत में मामला दबाने का प्रयासः पत्नी की दर्दनाक मौत के सदमे में बाहर आते ही मुन्ना उरांव इस मामले को उजागर करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर टोले में पंचायत बुलायी गयी. वार्ड पार्षद के पति योगेश उरांव ने मामले को दबाने का फरमान सुना दिया. लेकिन कानों कान यह मामला सामने आ गया और पुलिस को इसकी भनक लग गयी. मृतक के पति मुन्ना उरांव ने कहा कि उस घटना से वह विचलित हो गया था. वह अपनी पत्नी को न्याय दिलाने के लिए थाना में मुकदमा दायर करेगा. वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दिनेश उरांव और रामशरण उरांव सहित पांच महिला-पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा कि यह हत्या का मामला है, पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details