झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः वज्रपात का कहर, महिला की आकाशीय बिजली से मौत

बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार गढ़वा पर ज्यादा बरप रहा है. इस मौसम में अब तक कई लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो चुकी है. शुक्रवार को रमना प्रखंड के बुलका गांव में एक महिला की मौत वज्रपात से हो गई. महिला घर से बाहर खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गई थी.

Woman dies in thunderclap in Garhwa
Woman dies in thunderclap in Garhwa

By

Published : Jul 31, 2020, 8:04 PM IST

गढ़वा: जिले में वज्रपात का कहर जारी है. गढ़वा में हर साल बरसात के मौसम में वज्रपात से अनहोनी की खबर आती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को रमना प्रखंड में एक महिला फूलकुमारी देवी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, फूलकुमारी देवी खाना बनाने के लिए घर के किनारे बने एक कमरे में रखी लकड़ी लेने गई थी. उसी समय उसके घर के ऊपर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से फूलकुमारी देवी की मौत मौके पर ही हो गई. घरवालों की शोरगुल सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर को लेकर राजनीति न करे विपक्ष: शिव प्रताप शुक्ला

घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह और विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिलाई जाएगी. इसके लिए वे प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क करेंगे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाएंगे. बता दें कि जिला में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. लोगों को इस दौरान लगातार सावधान रहने की अपील प्रशासन की ओर से की जाती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details