गढ़वा: जिले में आसमानी बिजली का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर गढ़वा के मेराल थाना स्थित हासनदाग गांव में वज्रपात हुई. इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.
बता दें कि गढ़वा के मेराल थाना स्थित हासनदाग गांव के रहने वाले उपेंद्र चौधरी की पत्नी रीता देवी धान रोपने खेत में गयी थी. उसी वक्त तेज गर्जन और चमक के साथ बादल फटने की आवाज हुई. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रीता देवी की हालत गंभीर हो गयी.