गढ़वाः जिले में एक महिला का संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. जिले में सुसाइट की 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं शनिवार को इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि घटना गढ़वा थाना के हूर गांव की है जहां दो बच्चों की मां को उसके ही घर में फांसी से लटकता पाया गया. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है, वहीं ग्रामीण भी इसे हत्या ही मान रहे हैं, लेकिन इसे ऑनर किलिंग के बजाय गुंडों के हाथों घटित घटना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार जिले के वंशीधर नगर प्रखंड के अहिरपुरवा गांव की विनीता चौबे का विवाह 7 साल पहले गढ़वा प्रखंड के हूर गांव के मुकेश चौबे के साथ हुआ था. विनीता के दो बच्चे हैं. गरीबी के कारण उसका पति रांची में मजदूरी का काम करता है. विनीता अपने दोनों बच्चों के साथ हूर गांव में रहती थी. शनिवार को अचानक विनीता को फांसी लगाए जाने की जानकारी के बाद मायके वालों ने वहां पहुंचे. वहीं मायके वाले विनीता के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं, मुकेश के भाई विकेश चौबे ने कहा कि उसका भाई घर पर था ही नहीं, वह रांची रहता है. अभी वह वहां से चला है. बाकी सारे भाई अलग-अलग स्थान पर रहते हैं. यह हत्या का मामला नहीं है. वहीं ग्रामीण भी इसे दबे जुबान से हत्या का ही मामला बता रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि मुकेश गरीब परिवार से आता है.