गढ़वा: पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोन नदी के शमशान घाट पर दाह संस्कार के लिए चिता पर रखे पति के शव को अपने कब्जे में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया, जहां मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल टीम ने बॉडी का पोस्टमार्टम किया. पत्नी ने अपने ससुर पर जहर देकर पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें-राज्य के 59 ITI में से 55 प्राचार्य के पद 19 सालों से रिक्त, विधायक प्रदीप यादव ने मामले को बताया गंभीर
मामला गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड मुख्यालय का है. तथ्यों और साक्ष्यों के अनुसार गौतम कुमार नामक युवक को चेचक बीमारी हुई थी. उसके पूरे शरीर में फोड़ा हो गया था. पहले गढ़वा परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और बाद में रांची के राज हॉस्पिटल से रेफर के बाद उसे पीजीआई लखनऊ में भर्ती किया गया था. वहां के चिकित्सकों ने बताया कि मरीज के शरीर में खून बनने और पंप करने की प्रक्रिया ही डैमेज हो चुकी है. ऐसे में खून चढ़ाने पर मरीज ने रिस्पांड करना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गयी.
मरीज के पिता अशोक प्रसाद पीजीआई से जारी डेथ सर्टिफिकेट और बेटे की लाश लेकर घर पहुंचे और बेटे का अंतिम संस्कार करने लाश के साथ सोन नदी में पहुंचे. वहीं, मृतक की पत्नी आकांक्षी गुप्ता कांडी थाना पहुंची और अपने ससुर पर जहर देकर पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. उसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और अपनी कार्रवाई में जुट गई.
मृतक के पिता अशोक प्रसाद ने कहा कि पूर्व के छोटे-छोटे विवाद को लेकर उन्हें परेशान करने के लिये मृतक गौतम की पत्नी और उसके परिजन पीजीआई की रिपोर्ट को चुनौती दे रहे हैं. दूसरी ओर मृतक की पत्नी आकांक्षी गुप्ता के पिता नारायण साव का कहना है कि उनकी बेटी को संदेह है कि जहर देकर उसके पति की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि गौतम के माता-पिता उसकी दूसरी शादी कराना चाहते थे और गौतम अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे.