झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने दो युवकों को बनाया बंधक, पंचायत भवन में रात भर रखा बंद

गढ़वा में बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दो युवकों को बंधक बना लिया. उन्हें काफी देर तक कमरे में बंद रखा. बाद उनके परिजनों के आने पर उन्हे छोड़ा. घटना चिनिया थाना क्षेत्र की है.

Villagers held two youths hostage
Villagers held two youths hostage

By

Published : Sep 13, 2022, 11:39 AM IST

गढ़वाः बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने 12 घंटे से भी अधिक समय तक बंधक बनाए रखा था(Villagers held two youths hostage). दोनों युवकों को गांव के पंचायत भवन में रात भर रखा गया. परिजनों के पहुंचने के बाद युवकों को छोड़ा गया. दरअसल यह मामला गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःLove Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार

दरअसल गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका गांव में विकास कुमार और धर्मदेव कुमार सिंह गुजर रहे थे. इसी क्रम में सात आठ की संख्या में ग्रामीणों ने दोनों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी. ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझा और बंधक बना लिया. दोनों युवकों ने अपना परिचय बताते हुए हैं कहा कि वे चीनिया थाना क्षेत्र के ही परशुखाड़ के रहने वाले हैं. बंधक बनाए जाने के करीब 12 घंटे बाद दोनों के परिजन मौके पर पंहुचे और छुड़ाया. परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने दोनों को छोड़ दिया.

दरअसल इलाके में बच्चा चोर के नाम पर अफवाह फैली हुई है. घटना के दिन एक महिला गांव में बच्चा चोर बच्चा चोर चिल्ला रही थी. कुछ देर बाद दोनों युवक गांव से गुजर रहे थे. ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दोनों को पकड़ लिया. गढ़वा पुलिस लगातार अफवाह को लेकर ग्रामीणों से अपील कर रही है. लेकिन ग्रामीणों के बीच बच्चा चोर की अफवाह तेजी से फैल रही है. ग्रामीण अंजान व्यक्ति को शक की नजर से देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details