गढ़वा: जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड के एक गांव में ग्रामीणों का एक फैसला सब को चौंका रहा है. ग्रामीणों ने फरार दो अलग-अलग प्रेमी जोड़ों का विवाह एक ही मंडप में करा दिया. जिसमें एक प्रेमी जोड़ा नाबालिग बताया जा रहा है. बता दें कि नाबालिग की शादी अपराध की श्रेणी में आता है, बावजूद इसके ऐसा किया गया. हालांकि थाना में इसकी शिकायत किसी ने नहीं की है और न ही पुलिस खुद से इस सम्बंध में कोई कार्रवाई की है.
गढ़वा: ग्रामीणों ने एक ही मंडप में कराई फरार दो प्रेमी जोड़े की शादी, एक जोड़ा नाबालिग - घघरा गांव
गढ़वा के एक गांव में 2 प्रेमी जोड़े की शादी गांववालों ने सहमति से कराई. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही की इसमें एक जोड़ा नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े-मुखिया ने अपने चाचा की बेरहमी से पीटकर की हत्या, वीडियो वायरल होने पर सीएम ने लिया संज्ञान
परिवार की सहमति से हुई शादी
बता दें कि भवनाथपुर के कैलान गांव के रामनाथ भुइयां के नाबालिग पुत्र चन्देश्वर भुइयां का घघरा गांव के करमाही टोला के रघुनाथ कोरवा की नाबालिग पुत्री कविता कुमारी के साथ और कैलान गांव के किशन कोरवा का करमाही गांव के पूजा कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग था. वे शादी की नीयत से घर से फरार हो गए थे. खोजबीन के दौरान उन्हें कैलान की जंगल में पकड़ लिया गया. चारों को गांव में लाया गया और ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया. ग्रामीणों ने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन दोनों प्रेमी जोडें ग्रामीणों और अभिभावकों के सामने शादी करने की जिद पर अड़ गए. उसके बाद ग्रामीणों ने सहमति बनाते हुए उसी समय आम के पत्ते का मऊर पहनाकर दोनों जोड़ों की शादी करा दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद कैलान पंचायत के मुखिया राजकिशोर सिंह ने कहा कि शादी सम्पन्न होने के बाद उन्हें इसकी सूचना मिली थी. वह सच्चाई का पता लगा रहे हैं. अगर इसमें कुछ गलत निकलता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.