झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली उत्पात शुरू होते ही गढ़वा में वाहन जांच अभियान तेज, चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस हुई सक्रिय - गढ़वा जिला मुख्यालय

गढ़वा में झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे चुनाव में खलल डालने वाले लोगों को रोका जा सके. इसे लेकर जिला पुलिस सक्रिय हो गई है और वाहनों की चेकिंग गंभीर रूप से की जा रही है.

वाहन जांच अभियान

By

Published : Nov 24, 2019, 5:30 PM IST

गढ़वा: पलामू और लातेहार में नक्सलियों की धमक पड़ते ही गढ़वा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गयी है. इसके जरिये पुलिस ने उग्रवादी और आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाने की योजना बनाई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: भाकपा माओवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, वोट बहिष्कार करने की दी धमकी

बहरहाल गढ़वा जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी है. चुनाव को लेकर जहां एक ओर पुलिस सक्रियता दिखा रही है, वहीं नक्सलियों ने लातेहार जिले में पुलिस टीम पर हमला और पलामू जिले में जेएमएम नेता की हत्या कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं, जिले में उग्रवादी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसे लेकर पुलिस ने जिले भर में वाहनों की चेकिंग को गंभीरता से लिया है.

इस मामले में एसआई विजय कुमार रवि ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स और अवैध राशि की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान चुनाव को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है जिससे अपराधियों को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details