गढ़वा: जिले में 10 दिनों के लिए वाहन जांच अभियान को रोक दिया गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने इतने दिनों के अंदर गढ़वा के लोगों को वाहन और वाहन चालन संबंधी सभी आवश्यक अहर्ताओं को पूरा कर लेने की अपील की है. उसके बाद चेकिंग में कड़ा रूख अख्तियार करने का संकेत दिया है.
बता दें कि गढ़वा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने एसपी से वाहन जांच से आम लोगों को हो रही दिक्कतों के संबंध में बात की थी. उसके बाद एसपी ने आम लोगों को 10 दिनों का समय दिया है. जिसमें वाहन संबंधी सभी कागजात दुरुस्त करने, लाइसेंस सहित सभी आवश्यक अहर्ताओं को पूरा कर लेने को कहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन सख्त है. ट्रैफिक नियम का अनुपालन सबके लिए जरूरी है.