झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद कोविड हॉस्पिटल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, भागे कर्मी - कोविड हॉस्पिटल गढ़वा

गढ़वा के कोविड हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. माहौल ऐसा हो गया कि स्वास्थ्य कर्मी वहां से भाग निकले. इतना ही नहीं परिजनों ने डॉक्टर और कर्मचारियों से अपशब्द भी कहे.

Uproar in Covid Hospital after death of a woman
अस्पताल में तोड़फोड़

By

Published : May 2, 2021, 12:50 PM IST

गढ़वा: कोविड हॉस्पिटल गढ़वा में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामा के कारण अस्पताल के कर्मी डर गए और वहां से भागकर अपनी जान बचायी. इसके बाद भी हंगामा करने वाले माने नहीं, अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश

जानकारी के मुताबिक कोविड हॉस्पिटल में डंडई प्रखंड की एक महिला को भर्ती किया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. कोविड हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के बाद मन नहीं भरा तो वे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए. वहां भी जमकर तोड़फोड़ की. आरोग्य रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रखे कंप्यूटर सहित अन्य समान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

कोविड हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने कहा कि हंगामा करने वाले काफी आक्रोशित थे. वे मारपीट पर उतारू हो गए थे. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे माहौल में कर्मचारी काम नहीं करना चाहते हैं. वे आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details