झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा कार्यक्रम में हंगामा पर बिफरी अक्षरा सिंह, कहा- सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए, नहीं है कोई व्यवस्था - Garhwa news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा खतियान जोहार यात्रा में अक्षरा सिंह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें अक्षरा ने बहुत कम समय के लिए प्रस्तुति दी. इस बात से नाराज भीड़ ने कार्यक्रम में हंगामा (Uproar in Akshara Singh program in Garhwa) किया और कुर्सियां तोड़-फोड़ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 9:08 AM IST

गढ़वा:राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत की. खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा से हुई है. गढ़वा में खतियान जोहार यात्रा में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को बुलाया गया था. हालांकि अक्षरा सिंह ने टॉप नेताओं की मौजूदगी में सिर्फ एक भक्ति गाना गाया. अक्षरा सिंह की प्रस्तुति न होने से नाराज भीड़ ने कार्यक्रम में हंगामा (Uproar in Akshara Singh program in Garhwa) किया.

यह भी पढ़ें:खतियान जोहार यात्रा में हेमंत की हुंकार, कहा- विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि जानने में लग जाएंगे सात पुश्त

जोहर यात्रा में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची. सीएम के संबोधन के बाद कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया. भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Bhojpuri star Akshara Singh) की प्रस्तुति नहीं हो पाई. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं होने के बाद नाराज लोगों ने कुर्सियों को भी तोड़ दिया था.

देखें वीडियो
कार्यक्रम के बाद अक्षरा सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. अक्षरा सिंह लोगों की भीड़ के बीच मंच से उतरते हुए बोल रही थी कि कोई व्यवस्था नहीं है. लोग सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए है. भारी भीड़ के बीच पुलिस जवान की मौजूदगी में अक्षरा सिंह को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री दो बजे के करीब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान लोगों को लुभाने के लिए अक्षरा सिंह का भी कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कुछ देर ही चल पाया. अक्षरा सिंह का कार्यक्रम नहीं होने से नाराज भीड़ ने मौके पर कुर्सियों के साथ तोड़-फोड़ की.
Last Updated : Dec 9, 2022, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details