पलामू:मदरसा में रहने वाले एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप मदरसा के मुफ्ती पर लगा है. आरोपी मुफ्ती पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मुफ्ती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह पूरा मामला गढ़वा के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र का है. नाबालिग की उम्र 13 वर्ष है. मामले में नाबालिग लड़के के पिता ने श्री बंशीधर नगर थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. समाचार लिखे जाने तक गढ़वा के श्री बंशीधर नगर का मदरसा बंद था.
Molestation in Garhwa Madrasa: गढ़वा के मदरसा में नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी - पलामू न्यूज
गढ़वा के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मदरसा के मुफ्ती पर नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है. पुत्र की शिकायत पर परिजन मदरसा पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान मदरसा के मुफ्ती ने परिजनों की बांध कर पिटाई की. किसी तरह जान बचा कर परिजन थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Molestation in Garhwa Madrasa: गढ़वा के मदरसा में नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17809804-thumbnail-4x3-palamu.jpeg)
मदरसा में 40-50 बच्चे लेते हैं तालीमः जानकारी के मुताबिक उक्त मदरसे में 40-50 बच्चे तालीम लेते हैं. जानकारी के अनुसार मुफ्ती ने मदरसा में तालीम लेने वाले तीन बच्चों को रविवार की रात अपने कमरे में बुलाया था. इस दौरान मुफ्ती ने दो बच्चों को कमरे से कुछ देर बाद बाहर निकाल दिया और एक छात्र को कमरे में ही रोक लिया. मुफ्ती ने कमरे में रुके हुए 13 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया.
पुत्र की शिकायत पर परिजन पहुंचे मदरसा, मफ्ती ने की मारपीटः पीड़ित ने पूरी जानकारी फोन पर अपने पिता को दी. जिसके बाद सोमवार की सुबह पीड़ित के पिता मदरसा पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार पीड़ित के परिजन जब मदरसा पहुंचे तो मुफ्ती ने स्थानीय समर्थकों के साथ परिजनों के साथ मारपीट की है. मुफ्ती ने समर्थकों के साथ परिजनों के हाथ-पैर बांध दिए और पिटाई की. परिजन किसी तरह जान बचा करा वहां से भागे और पुलिस के पास पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः इस संबंध में श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. नाबालिग का इलाज चल रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पॉस्को समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.