गढ़वा: जिला के मेराल थाना के गोंदा गांव के पास एनएच-75 पर बाइक से गिरकर दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कुटीयातु स्थित मकान से 150 बोतल नकली शराब जब्त, आरोपी युवक गिरफ्तार
स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा
मृतक के चाचा ने बताया कि दोनों स्कूल से परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे. हादसे में दोनों को सिर पर गहरी चोट लगी थी और काफी खून बह गया था. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
गढ़वा में दो स्कूली बच्चों की मौत ये भी पढ़ें-चतरा: अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी स्कार्पियो, दूल्हे के दोस्त और बहनोई की दर्दनाक मौत
परीक्षा देकर लौट रहे थे बच्चे
मेराल निवासी रामप्रवेश गुप्ता के बेटे हिमांशु गुप्ता और बाना गांव के निवासी उमेश दास के बेटे प्रिंस कुमार लातदाग गांव स्थित डीएवी लीला बच्चन पब्लिक स्कूल से आठवीं कक्षा की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. गोंदा दुर्गा मंडप के पास एनएच 75 पर दोनों को गिरा हुआ देखा गया. सड़क पर गिरने से उनको बहुत चोट आई थी. हादसे में हिमांशु गुप्ता की मौत तुरंत हो गई. वहीं प्रिंस को सदर अस्पताल में मृत घोषित किया गया.