गढ़वा: जिले के वंशीधर-भवनाथपुर मार्ग पर भीषण कार दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटे को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था.
टायर फटने से हादसा
जानकारी के अनुसार, भवनाथपुर टाउनशिप निवासी सह सामुदायिक अस्पताल भवनाथपुर के कर्मचारी दीपक अग्रवाल अपनी मां इंदु देवी, पत्नी श्वेता अग्रवाल और बेटे प्रियांशु गर्ग के साथ एक शादी समारोह पलामू के जपला से भवनाथपुर लौट रहे थे. भवनाथपुर के पास उनकी कार का अगला टायर फट गया, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कितना कारगर 'पोस्टर वॉर', जानिए आम मतदाताओं की राय
दो की मौत
इस दुर्घटना में कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां दीपक अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी मां इंदु देवी को गढ़वा से रांची रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्नी और आठ वर्षीय बेटा घायल हैं. डालटनगंज के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कोडरमा में मतदान के लिए तैयार प्रशासन, 17 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद
पुलिस जांच में जुटी
मृतक की बहन प्रतिमा ने बताया कि उनका भाई खुद कार ड्राइव कर रहा था. मां आगे सीट पर बैठी थी. टायर फटने के कारण दुर्घटना हुई. जिसमें उसके भाई और मां की मौत हो गई. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.